शहरी और ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी नहीं आएंगे बच्चे
जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
उदयपुर, 29 अगस्त। मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर शनिवार को विद्यालयों और आंगनवाड़ी केद्रों पर बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश के अनुसार शनिवार को नगर निगम सीमा को छोड़ कर शेष जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में बच्चों का अवकाश रहेगा। सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ नियमानुसार यथावत कार्य करेगा। वहीं एक अन्य आदेश के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खेलगांव में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
प्रदर्शन मैच में चरम पर रहा हॉकी का रोमांच
उदयपुर, 29 अगस्त। जिला क्रीड़ा परिषद, उदयपुर एवं सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाराणा प्रताप खेलगांव में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हॉकी का विशेष प्रदर्शन मैच आयोजित हुआ, इसमें ध्यानचंद एकादश ने कैप्टन रूप सिंह एकादश को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से पराजित कर विजय हासिल की।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर लोकसभा से सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेलों को युवाओं के समग्र विकास का माध्यम बताया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़ ने उदयपुर में हॉकी के विकास और उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह की अध्यक्षता सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) उदयप्रकाश आर. सिंह ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
आयोजन सचिव एवं सिंघानिया यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ कुलदीप सिंह झाला ने समारोह के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए हॉकी जैसे राष्ट्रीय खेल को प्रोत्साहित करने के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, अजीत जैन, शकील हुसैन, विद्या भवन प्राचार्य पुष्पराज सिंह राणावत, हॉकी उदयपुर के उपाध्यक्ष नाहर सिंह झाला, कोच दिग्विजय सिंह राणावत, महिपाल सिंह झाला, हॉकी उदयपुर के कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सिद्धार्थ सिंह राठौड़, कृष्णकांत यादव, ललित प्रजापत सहित अनेक खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
हॉकी मुकाबला निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में ध्यानचंद एकादश ने 3-1 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम के समापन पर जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने जिला क्रीड़ा परिषद की ओर से सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शुक्रवार प्रातः महाराणा प्रताप खेलगॉव तरणताल पर मेजर ध्यानचद जयन्ति पर पुष्पाजली जिला खेल अधिकारी,ं समस्त प्रशिक्षको एवं खिलाडियो द्वारा अर्पित की गयी । शनिवार सुबह होने वाले कार्यक्रम प्रात 7 बजे खेलगॉव तरणताल पर योग एवं शाम 4 बजे से विभिन्न खेल मैदानो पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
सांसद खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन
समारोह में सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने आगामी 21 से 25 दिसम्बर तक प्रस्तावित सांसद खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान सांसद डॉ रावत ने बताया कि खेल महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती हैं, इसलिए खेलप्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करें।
साइक्लोथोन एवं मैराथन रविवार को, तैयारियां जोरों पर
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ व शासन सचिव नीरज के पवन लेंगे भाग
उदयपुर, 29 अगस्त। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे फिट इण्डिया मुवमेंट के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक देश भर में चल रही खेल एवं फिटनेस गतिविधियां के क्रम में उदयपुर में 31 अगस्त को साइक्लोथोन एवं मैराथन का आयोजन होगा। इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिला प्रशासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं युडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल पर साइक्लोथोन एवं मेराथन का आयोजन मोतीमंगरी से टाया पैलेस तक किया जाएगा। इसमें साईक्लोथान मोती मंगरी गेट से प्रारम्भ होकर फतहसागर ओवर फ्लो – उदयपुर विकास प्राधिकरण सर्कल – सहेलियों की बाडी – विधाभवन विद्यालय – देवाली छोर – फतहसागर की पाल टाया पैलेस पर समाप्त होगी। वहीं मैराथन मोती मंगरी गेट से शुरू होकर टाया पैलेस तक पहुंच कर संपन्न होगी। इसमें युवा एवं खेल मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ एवं शासन सचिव नीरज के पवन भी भाग लेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में शहर के राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, लेकट्रिप साईकल टूयर्स, मेवाड ट्रिजम क्लब, होटल एसोसिशन समस्त जिला खेल संघ इत्यादि का सहयोग लिया जा रहा है। उदयपुर के समस्त साइकिल प्रेमी, एथलिट एवं घावकों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।
जलापूर्ति बाधित रहेगी
उदयपुर, 29 अगस्त। सीसारमा से नान्देश्वर जी की मुख्य सड़क तक उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे सड़क विस्तारीकरण कार्य के चलते चिन्हित क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
पीएचईडी नगर उपखण्ड पंचम के सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने बताया कि सड़क विस्तारीकरण के तहत विभाग की पाइप लाइन पर संचालित एयर वाल्व की शिफ्टिंग की जानी है। इस कारण शनिवार को छिपा उच्च जलाशय व कोर्ट परिसर उच्च जलाशय तथा 31 अगस्त को छिपा उच्च जलाशय, अशोक नगर उच्च जलाशय, कोर्ट परिसर उच्च जलाशय, सज्जन नगर उच्च जलाशय एवं एकलव्य उच्च जलाशय से होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही मानवी वाकल जीएसएस पर रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के लिए प्रस्तावित शटडाउन भी शनिवार को निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार नांदेश्वर फिल्टर प्लांट पर शट डाउन होने के कारण नगर उपखण्ड सप्तम प्रताप नगर से शनिवार को होने वाली सभी डायरेक्ट सप्लाई एवं टंकियों से होने वाली सप्लाई एक दिन आगे बढ़ाई जाती है। इससे न्यू भूपाल पूरा उच्च जलाशय, प्रेम नगर, केशव नगर, कालिका माता, प्रताप नगर, यूआईटी टंकी, खेमपुरा टंकी, यूनिवर्सिटी टंकी आदि क्षेत्र क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
नगर उपखण्ड सप्तम के तहत ही कानपुर स्थित हेडवर्क्स पर विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने के कारण शनिवार को होने वाली जलापूर्ति कम समय एवम कम दबाव से होगी। इससे सूर्य कॉलोनी, अरिहंत विहार कॉलोनी, आकाशवाणी कॉलोनी, ढिमड़ी बस्ती, गोपी नगर, खेमपुरा, उदय विहार, मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 1 से12, शनि महाराज वाली गली, तेलीवाड़ा मठ माद्री, उदय प्रताप कॉलोनी, काला भाटा, रोड नंबर 4, लक्ष्मीनगर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
खाद्य सुरक्षा गिव अप अभियान की अवधि 30 सितम्बर तक
उदयपुर में अब तक 34,807 ने किया गिवअप
उदयपुर, 29 अगस्त। खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्रों को हटाने तथा वंचित पात्र लोगों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे गिवअप अभियान के तहत स्वैच्छा से नाम हटवाने की अंतिम 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। योजना में चयनित अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी करने तथा वसूली की चेतावनी से संबंधित खाद्य विभाग द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है।
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्ग दर्शन में राज्य सरकार निरन्तर वंचित वर्गा के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि अंतिम पक्ति में खडे लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाये ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदण्ड़‘‘ राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम 2023 अनुसूची-1’’ में ऐसे परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो। परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्व सरकारी /स्वायत्त शासीसंस्थाओं में कर्मचारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारीक आय हो अथवा परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में शामिल हैं।
उदयपुर में 677 को नोटिस
श्री भटनागर ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ गिव अप अभियान में आज तक राजस्थान में लगभग 26 लाख 41 हजार व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से लाभ छोड़ा जिससे राज्य सरकार पर वार्षिक 409.39 करोड की राशि का वित्तीय भार कम होगा। इस क्रम में उदयपुर जिले में कुल 8252 आवेदनों पर लगभग 34,807 लोगों द्वारा गिवअप किया गया। अभियान के तहत उदयपुर जिले में कुल 677 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किये गये जिन से वसूली की कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षकों को औचक निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगो को नोटिस जारी किये जाने के आदेश प्रदान किये गये हैं। खाद्य विभाग द्वारा शीघ्र ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामी का डाटा संकलित कर खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा।
