दो दिवसीय शोतो कप तृतीय कराटे चेम्पियनशीप कल से

उदयपुर। डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन उदयपुर की ओर से चित्रकूट नगर स्थित मदारिया भवन में दो दिवसीय शोतो कप तृतीय कराटे चेम्पियनशीप 30 व 31 अगस्त को आयोजित होगी।
आयोजन समिति के डॉ.विक्रम सेहगल ने बताया कि इस चेम्पियनशीप में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्लबों,स्कूलों और संघो के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवा उर्जा को सकारात्मक दिशा देना,अनुशासन का संचार करना और उनमें खेल भावना को बढ़ावा देना है। डॉ. सेहगल ने बताया कि इसमें देशभर से 200 गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ी 1 हजार प्रकार के विभिन्न वर्गो के इवेन्ट में अपना भाग्य आजमायेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!