उदयपुर, 27 अगस्त। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बुधवार देर रात नेला रोड पर नाकाबंदी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक टवेरा कार को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने कार से 17 कार्टून शराब बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। मौके से आरोपी हितेष सेवक (27) पुत्र भंवरलाल शर्मा निवासी आरएचबी कॉलोनी, गोवर्धन विलास को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा तथा वृत्ताधिकारी सूरवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि एक सफेद टवेरा कार में अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। नाकाबंदी के दौरान कार को रोकने पर चालक ने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
