उदयपुर, 26 अगस्त: रेलवे द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेट्रल-असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22-23 सितम्बर से संचालित की जाएगी।
रेल प्रशासन के अनुसार कानपुर सेट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01905) आगामी 22 सितम्बर से 3 नवम्बर तक (07 ट्रिप) कानपुर सेट्रल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 5.45 बजे असारवा पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 11.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी और 12.05 बजे प्रस्थान रकेगी। इसी तरह असारवा-कानपुर सेट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01906) आगामी 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक (07 ट्रिप) असारवा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 7 बजे कानपुर सेट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन अपराह्न 3.05 बजे उदयपुर सिटी पहुंच 3.30 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित 21 कोच होंगे।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
वीकली स्पेशल कानपुर सेंट्रल-असारवा-कानपुर सेंट्रल ट्रेन दोनों तरफ रास्ते में इटावा, फिरोजाबाद, टूण्डला, ईदगाह, फतहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।