राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम

           खेरवाड़ा, राजकीय महाविद्यालय खेरवाड़ा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं स्थानीय महाविद्यालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता अशोक सोनी, प्रोफेसर अर्थशास्त्र, (राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर ) एवं भवशेखर, प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, (राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय) मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रेखा पंचोली एवं एबीआरएसएम के इकाई सचिव डॉ राजीव शर्मा उपस्थित थे।
             कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रेखा पंचोली ने की। प्राचार्य डॉ. पंचोली ने अपने उद्बोधन में मुख्य रूप से भारतीय संस्कृति एवं भारतीय विरासत की प्रगतिशील विचारधारा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में रखा। प्रोफेसर भवशेखर ने भारतीय शिक्षा पद्धति एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला वहीं प्रोफेसर सोनी ने भारतीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने में आई चुनौतियों एवं उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए।अन्त में डाॅ. राजीव शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!