उदयपुर। 26 अगस्त। महोत्सव कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल ने बताया कि कुमावत समाज महिला विकास समिति उदयपुर द्वारा 31अगस्त, 2025 रविवार को भव्य लहरिया मनोरथ महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव की मुख्य अतिथि महारानी साहिबा निवृति कुमारी जी मेवाड़, विशिष्ट जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर जी.एस. टांक एवं प्रमुख साधु-सन्त होंगे। दोपहर 1.30 बजे से भव्य जलूस शोभायात्रा में लहरिया लेकर गाजे बाजे से साथ गणगौर घाट पर पहुंचेंगे, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिन्नदन कर घाट पर पूजा अर्चना कर लहरिया को पिछोला झील यमुना जी में प्रवाहित किया जाएगा। इस आयोजन महिला समिति अध्यक्ष नर्मदा ईठरा की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। महोत्सव के सफल आइज हेतु रही गई बैठक में बैनर-पोस्टर का विमोचन कर उदयपुर शहर में वितरित करने का कार्यक्रम भी बनाया गया।तथा सफ़ल कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। लहरिया मनोरथ महोत्सव कार्यकम के संयोजक पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल ने बताया की कार्यकम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कुमावत समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि सभी क्षेत्रों में जाकर महोत्सव का प्रचार-प्रसार रहे है। तैयारी बैठक में मदन सिंह बाबरवाल, ऊषा बबेरीवाल, कैलाश इंटरा, शोभा अजमेरा, रमेश बतरा, गणेश टांक, घनश्याम आंवला, जगदीश सादीवाल, डूंगर सिंह बाबरवाल, दुष्यंत लड़ना, मधु बाबरीवाल, पुष्पा टांक, अम्बा टांक, लोकेश टांक आदि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
कुमावत समाज महिला विकास समिति उदयपुर द्वारा 31अगस्त, 2025 को भव्य लहरिया मनोरथ महोत्सव
