गणगौर घाट पर उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप का चुनरी मनोरथ 2025 का आयोजन 30 अगस्त को

– आयोजन को लेकर शहरभर में हुए पोस्टर के विमोचन
उदयपुर, 25 अगस्त।  उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप की ओर से चुनरी मनोरथ 2025 का पोस्टर विमोचन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया।  उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप की अध्यक्षा अनीता माहेश्वरी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 30 अगस्त को गणगौर घाट पर दोपहर 3 बजे से चुनरी मनोरथ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर शहर के अगल-अलग क्षेत्र में विशेष जनों द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। ग्रुप की सचिव निलेश कोठारी ने बताया कि सोमवार को पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जिला पुलिस एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के सदस्यों द्वारा किया गया। वही दूसरी ओर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, ग्रुप की अध्यक्षा अनीता माहेश्वरी, बोर्ड सदस्याएँ सुनीता भण्डारी, मलेश्री शर्मा, ललिता  सिंघवी व लीना जायसवाल, माया शर्मा, वर्षा सोनी, स्नेह टांक, सुशीला देवपुरा, स्वाति पोरवाल, मंजू मूदंडा, मंजू पुर्बिया आदि भी मौजूद रही। सभी सदस्यों ने इस आयोजन को अपना व्यक्तिगत पर्व मानते हुए पूर्ण सहयोग और सहभागिता का संकल्प लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!