समाज के हजार वर्ष पूर्व के गौरवशाली इतिहास पर हुई विस्तृत चर्चा
उदयपुर/राजसमन्द 25 अगस्त/ ब्राम्हण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की बैठक सोमवार को उदयपुर शहर के पायड़ा स्थित बड़ा नागदा सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। बैठक में समाज के हजार वर्ष पूर्व के गौरवशाली इतिहास से संबंधित जानकारियों पर सारगर्भित चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा तथा मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय धर्मनारायण नागदा, एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति डॉ. उमाशंकर शर्मा, शिक्षाविद् डॉ. माधव नागदा, इंजीनियर हरिकान्त भट्ट व सेवानिवृत प्रधानाचार्य पन्नालाल नागदा उपस्थित रहे।
संस्थान के लज्जाशंकर नागदा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 अगस्त को समाज के प्रतिनिधियों की प्रतिनिधि सभा का आयोजन निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में होगा। जिसमें सामाजिक उत्थान, युवाओं के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक कार्यों सहित अन्य सामाजिक विकास के कार्यों पर विस्तृत चर्चा व विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में मंच व स्वागत समिति, जलपान-भोजन समिति का गठन किया गया। जिसके प्रभारी के रूप में ओमप्रकाश तोलावत को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इस अवसर पर हरिश भट्ट, महामंत्री डॉ. नारायण जोशी, उपाध्यक्ष लीलाधर व्यास, रोशन नागदा पायड़ा तथा कार्य व्यवस्था के रूप में ज्ञानशंकर नागदा, अश्विनी देराश्री, कोषाध्यक्ष भंवर पाठक, कैलाश देराश्री, कन्हैयालाल नागदा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
ब्राम्हण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की बैठक आयोजित
