विषम परिस्थितियों का हिम्मत और सूझबूझ से सामना करने की प्रेरणा देता है स्काउट- विधायक मीणा

भारत स्काउट व गाइड का राज्य पुरंस्कार स्काउट व रोवर प्रशिक्षण संपन्न
उदयपुर, 25 अगस्त। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में 21 से 25 अगस्त तक मंडल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास, लकड़वास में आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
समापन समारोह में विधायक श्री मीणा ने कहा कि स्काउटिंग से बालकों को जीवन में कठिन परिस्थितियों में जीने की शिक्षा मिलती है। किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनानें में माहिर होते हैं स्काउट।  क्यों कि स्काउटिंग का मतलब ही साईंस ऑफ आउटिंग होता है जो कि खुले में जीवन जीनें, तम्बू लगानें, खुले मे आग जलाकर अपनें तथा अपनें साथियों के लिऐ भोजन की व्यवस्था करनें, जंगल की परिस्थितियों को अनुकूल बनानें के लिए शिविर कला के माध्यम से अपना आसियाना बना लेते हैं।
मीणा ने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी को शिविर के संभागियों से साझा करते हुए जीवन में आने वाली विषम परिस्थितियों का हिम्मत और सूझबूझ से सामना करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समाज में स्काउटिंग की महत्वता और अधिक बढ जाती है। उन्होनें मंच से आहवान किया कि सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थाओं में इस गतिविधि का आवश्यक रूप से संचालन होना जरूरी है। साथ ही शिविर केन्द्र के समग्र विकास के लिऐ अपनें विधायक मद से आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन देते हुए उदयपुर में माह सितम्बर में आयोजित होनें वाले आगामी जनजाति महोत्स के भव्य आयोजन में पूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
प्रधान शिविर संचालक और सी. ओ. स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने शिविर गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 168 स्काउट व रोवर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक के रूप में गणपत लाल मेनारिया, वक्तावर सिंह देवड़ा, श्याम किशोर उपाध्याय, राजवीर सिंह, सुशील सेवदा, हरिशंकर शर्मा, भगवतीलाल साहू, विशाल गुप्ता, दिव्यांश बृजवानी, शांतिलाल बरण्डा ने सेवाएं दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!