उदयपुर। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट उदयपुर (मेवाड़) एवं बीइंग मानव सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज सौ फीट सोभागपुरा रोड़ स्थित अशोका पैलेस के मधुश्री बेंक्वेट हॉल में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों को समाज सेवा और निष्पक्ष कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश माधवानी थे। प्रारम्भ में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा मंत्रोच्चार के साथ हुई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पत्रकारिता के महत्व और समाज में उसकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्थापक सचिव प. सत्यनारायण जी चौबीसा ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना गया है, जो समाज की समस्याओं को उजागर कर सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करती है।
वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितैषी ने महाभारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध का सजीव वर्णन सुनाया, उसी प्रकार पत्रकार समाज को घटनाओं का आईना दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में अनुभव, संघर्ष और चुनौतियाँ होती हैं, लेकिन यही समाज की वास्तविक तस्वीर को सामने लाने का आधार बनती हैं। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और सामाजिक सुधार का सशक्त साधन है।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखते हुए पत्रकारिता के योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज को सजग एवं जागरूक बनाते हैं। ऐसे में यह स्तंभ समाज की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
समारोह के दौरान विष्णु शर्मा हितेषी, गौरीशंकर अग्रवाल, दिनेश गोठवाल, सुनील गोठवाल,धीरेन्द्र जोशी, विवेक चौबीसा, दिलखुश चौबीसा, हर्षिका चौबीसा, गोपाल कुमार लोढा, शांति लाल जैन, हरीश नवलखा, माधुरी शर्मा, नितिन दशोरा, मेवा राम, दिनेश कुमार जैन, लोकेश आचार्य, विप्लव जैन, गोविंद ओड, सुनील कालरा, चेतन व्यास तथा समस्त पत्रकारगण उपस्थित थे। मंच का संचालन निलेश कुमार चौबीसा ने किया।
पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित
