राज्य पुरस्कार कैंप में स्काउट और रोवर ले रहे प्रशिक्षण

उदयपुर 24 अगस्त। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर जिले के तत्वाधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट तथा रोवर प्रशिक्षण शिविर 21 से 25 अगस्त तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र उदयनिवास पर आयोजित किया जा रहा है।
सी ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि शिविर में उदयपुर तथा सलूंबर जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों से स्काउट एवं रोवर को कुशल एवं दक्ष टीम राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। शिविर की दिनचर्या के अनुसार सुबह 5.30 बजे से रात्रि को 10 बजे तक बिजी शेड्यूल के तहत जागरण, प्रभाती, योगा, व्यायाम, आसान, सेवा, हाइक, तथा विभिन्न प्रकार के एडवेंचर गतिविधियों के साथ ही लोग बुक बनाना, टेस्ट कार्ड, ध्वजारोहण कैंप क्राफ्ट, नक्शा बनाना, कंपास से दिशा ज्ञान, खुले में भोजन बनाना आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
शिविर की संचालन व्यवस्थाओं में गणपत लाल मेनारिया, श्याम किशोर उपाध्याय, वकतावर सिंह देवड़ा राजवीर सिंह, सुशील सेवदा,हरीशंकर शर्मा, भगवती लाल साहू, विशाल गुप्ता, दिव्यांश ब्रिजवानी , शांति लाल बरंडा आदि उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। पाण्डे ने बताया कि उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार ने शिविर का अवलोकन कर संचालन दल संभागियां और संचालक दल की हौसला अफजाई की। शिविर के बाद इन स्काउट्स और रोवर्स को राज्य पुरस्कार स्काउट एवं रोवर्स जांच शिविर में जांच परीक्षा में खरा उतरना होगा। सफल रहने वाले स्काउट्स और रोवर्स को राज्यपाल महोदय के करकमलों से नवाजा जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!