संडे ऑन साइकिलः सेहत के लिए साइकिल अपनाने की अपील

फतहसागर की पाल पर जागरूकता रैली निकाली, जुम्बा और योग का अभ्यास
उदयपुर, 22 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे फिट इंडिया मुवमेंट के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस एवं खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संडे ऑन साइकिल अभियान चलाया गया। इसके तहत फतहसागर की पाल पर साइकिल रैली निकाली। साथ ही जुम्बा और योग का अभ्यास किया।

फिट इंडिया मुवमेंट के तहत केंद्रीय मंत्रालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार संडे ऑन साइकिल के तहत रविवार सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल स्थित काला किवाड़ से जागरूकता रैली रवाना हुई। रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा तथा यातायात प्रभारी उपाधीक्षक अशोक आंजना ने हरी झण्डी दिखाई। रैली काला किवाड़ से मुख्य पाल पर स्थित फिश एक्वेरियम तक पहुंच कर संपन्न हुई। रैली में पुलिस व यातायात पुलिस के जवान, आरएसी 12 वीं बटालियन के जवान, क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी, स्काउट गाइड स्वयंसेवक, एनसीसी 2 राज आर एण्ड वी रेजिमेन्ट के कैडेट्स और महिला शक्ति के रूप में मीरा गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं शामिल रही। इसके अलावा आमजन भी स्वयं की साइकिल सहित रैली में शामिल हुए।

यातायात निरीक्षक मदन गहलोत ने बताया कि रैली के बाद फतहसागर पाल पर जुम्बा एवं योग का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के आयोजन में आधार फाउन्डेशन के नारायण चौधरी सहित व्यवसायी सुधीर, विमल, सुमित एवं देवीलाल वडेरा, मायएफ 94.3 से आरजे समय, जुम्बा प्रशिक्षक सुश्री आंचल एवं कैलाश मेनारिया, कोर्डिनेटर डी. एल गर्ग, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर मय टीम एवं एम्बुलेन्स, योगा प्रशिक्षक हैडकांस्टेबल राजू सिंह आदि का सहयोग रहा।
यातायात उपाधीक्षक श्री आंजना ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का लक्ष्य स्वयं को स्वस्थ रखने एवं मोटापे को कम करने के लिए दैनिक जीवन में यातायात के साधन के रूप में साईकिल को अपनाने के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!