उदयपुर, 24 अगस्त : डबोक थाना क्षेत्र के मंदेरिया गांव में रविवार को उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब चार नाबालिग बच्चे पानी में डूबकर मौत के शिकार हो गए। घटना कुंवारी माइंस की है, जहां बरसात का पानी भरने से गहरा तालाब बन गया था। बच्चे वहां बकरियां चराने पहुंचे थे और नहाने के लिए पानी में उतर गए। अचानक गहरे पानी में चले जाने से वे बाहर नहीं निकल पाए और चारों की डूबने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान लक्ष्मी गमेती (14), भावेश (14), राहुल (12) और शंकर (13) के रूप में हुई है। इनमें तीन लड़के और एक लड़की शामिल है। हादसे की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन शवों से लिपटकर विलाप करने लगे। ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौके पर पहुंच गई और शोक की लहर पूरे क्षेत्र में फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई मनोहर सिंह देवड़ा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद शवों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद परिजन शवों को लेकर मौके पर ही बैठ गए और माइंस मालिक को बुलाने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि खदान में पानी भरने के बाद कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।