उदयपुर। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, उदयपुर की ओर से आज बिजलोई आश्रम ( जोधपुर) के महामंडलेश्वर 1008 श्री सोमेश्वर गिरि जी महाराज को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया जाने वाला “विक्रम गौरव सम्मान” प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर जी की अतुलनीय सेवाएँ, अध्यात्म और सनातन संस्कृति के प्रति अविरल योगदान उन्हें इस गौरवमयी सम्मान के योग्य बनाती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित संत श्री सोमेश्वर गिरी महाराज ने समिति द्वारा 45 वर्ष पूर्व प्रारम्भ किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि—
“अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति तथा आलोक संस्थान ने सनातन संस्कृति की जड़ों की ओर लौटने का जो अभियान चलाया है, वह वास्तव में अभूतपूर्व एवं अनुकरणीय है।”
सम्मान समारोह में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह, सह सचिव शिवसिंह सोलंकी तथा सचिव पुनीत सुखवाल भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर महामंडलेश्वर जी का मेवाड़ी पगड़ी, शॉल, अभिनंदन पत्र, विक्रम गौरव स्वर्ण पदक तथा मेवाड़ी लिपि में लिखी गई “सत्यनारायण कथा” पुस्तक भेंटकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन विजयसिंह मेड़तिया ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन मधु शर्मा द्वारा किया गया।