उदयपुर। प्रख्यात पार्श्वगायक मुकेश कुमार की पुण्यतिथि पर सुरों की मंडली की ओर से आगामी 25 अगस्त, सोमवार शाम 6 बजे अशोका पैलेस में भव्य “मुकेश नाइट – जान कहां गए वो दिन” का आयोजन किया जाएगा। यह संगीतमय संध्या पूरी तरह से स्वर्गीय मुकेश कुमार की मधुर स्मृतियों को समर्पित रहेगी।
इस मौके पर मुख्य गायक के रूप में भगत हाड़ा अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से सुरों का जादू बिखेरेंगे। कार्यक्रम में मुकेश के अमर गीतों को पेश किया जाएगा, जिन्हें सुनकर दर्शक एक बार फिर उस स्वर्णिम युग की यादों में खो जाएंगे। शहर के संगीतप्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह संध्या न केवल मुकेश कुमार की यादों को जीवंत करने का प्रयास है, बल्कि उनकी अमर विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि “मुकेश जी की गायकी में जो मिठास और आत्मीयता है, वह आज भी दिलों को छू लेती है। इस कार्यक्रम के जरिए हम चाहते हैं कि युवा भी उस युग के गीतों से परिचित हों और संगीत की असली गहराई को महसूस करें।”