गुड़ला, नाथद्वारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर 24 को

नाथद्वारा। गुड़ला, नाथद्वारा गांव में रविवार दिनांक 24-8-2025 को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर में हृदय रोग, मेडिसिन, सर्जिकल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, चर्म रोग, नाक कान गला रोग, बाल एवं शिशु रोग, वक्ष एवं क्षय रोग व अस्थि रोग के रोगियों की जांच एवं निशुल्क दवा के साथ, जांच में ब्लड शुगर हीमोग्लोबिन, बीपी, ई.सी.जी. आदि जांचें निशुल्क सेवा से होगी। मां बाणेश्वरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश पुरोहित ने बताया कि विशाल स्तर पर चिकित्सा शिविर में गुड़ला गांव के आसपास के लगभग 500 से ज्यादा रोगियों की जांच एवं उपचार का लक्ष्य है। गंभीर रोगियों के कैंप स्थल से निशुल्क एंबुलेंस के साथ उपचार की व्यवस्था है। चिकित्सा शिविर मां बाणेश्वरी सेवा संस्थान व पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भीलों का बेदला, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रखा गया है। शिविर स्थल श्रीमती बदाम बाई उदय लाल जी सियाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ला पर रखा गया है। चिकित्सा शिविर की समस्त व्यवस्था समिति के साथ यशवंत पालीवाल, मांगीलाल पुरोहित, नरेंद्र सिंह चौहान, सुभाष पुरोहित के साथ समस्त युवा टीम सदस्य देखेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!