गोगुंदा-पिंडवाड़ा मार्ग पर दो भीषण दुर्घटनाएँ, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया

उदयपुर, 23 अगस्त : राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा मार्ग लगातार हादसों का गवाह बन रहा है। रविवार देर रात होटल भव्या पैलेस के सामने कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और चट्टान से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का केबिन चकनाचूर हो गया और चालक-खलासी उसमें फंस गए। सूचना पर बड़गांव पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग, एंबुलेंस और ग्रामीणों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में उदयपुर अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे बड़ा चमत्कार बताया कि जान बच गई।

इसी दिन दोपहर बेकरिया थाना क्षेत्र में भी एक कंटेनर डिवाइडर पर पलट गया, जिसमें चालक-खलासी को हल्की चोटें आईं। मौके पर बेकरिया पुलिस और हाईवे टीम ने यातायात नियंत्रित कर वाहन हटाया।

लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण व निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है। बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेतों के अभाव में हादसों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एनएचएआई और प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाते तो आंदोलन करना पड़ेगा। ग्रामीणों के अनुसार यह हाईवे अब “हादसों का हाईवे” बन चुका है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!