उदयपुर, 23 अगस्त. श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर की ओर से आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त 2025 रविवार को संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन के नेतृत्व मे अमरख जी महादेव मंदिर प्रांगण में सत्संग, भजन कीर्तन, लहरिया प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा..
मण्डल के अध्यक्ष अशोक कुमार सांखला ने बताया की मण्डल का कार्यक्रम =आओ मंदिर चले के अंतर्गत 24 अगस्त रविवार को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक अमरखजी महादेव मंदिर प्रांगण मे भजन, सत्संग, लहरियां प्रतियोगिता, खेलकूद,, गीत संगीत प्रतियोगिता, मीटिंग एवं जिन सदस्यों का जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह है उनका सम्मान किया जायगा, महादेव जी की आरती की जायगी. भोजन प्रसादी होंगी.