राज्यपाल स्मार्ट विलेज पायरी गांव में जनजाति कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

उदयपुर, 23 अगस्त 2025 । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अधीन कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ द्वारा माननीय राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीकी विषय पर चयनित गाँव पायरी पंचायत समिति बड़ीसादड़ी में दिनांक 22.08.2025 को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 43 कृषक एवं कृषक महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. आर.एल. सोनी, निदेशक प्रसार, प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि राज्यपाल स्मार्ट विलेज के तहत चयनित गाँव पायरी का अब स्मार्ट गाँव बनेगा। डॉ. सोनी ने बताया कि योजना के तहत् कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी का समावेश किया जाकर गाँव में फसल, सब्जी उत्पादन, पशुपालन, मुर्गीपालन, बागवानी द्वारा किसानों को अधिक आमदनी अर्जित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ द्वारा स्मार्ट विलेज पायरी ग्राम पंचायत के जनजाति क्षैत्र के किसानो के लिए लगाये गये विभिन्न प्रदर्शनो मुर्गीपालन इकाई, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, अजोला इकाई बीज भण्डारण के लिए कोठी प्रदर्शन आदि के बारे में किसानो से संवाद किया एवं किसानो के यहां लगाई गयी इकाईयो का भी अवलोकन किया गया।

डॉ. आर. एल. सोलंकी, कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ ने मृदा स्वास्थ्य हेतु जैविक खादों का प्रयोग, वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विभिन्न विधियां व जैविक खाद- वर्मीवाश तैयार करने की तकनीकी जानकारी दी। साथ ही किसानो को खरीफ फसलें मक्का में फॉलआर्मी एवं सोयाबीन में येलो मोजेक को नियत्रंण करने की दवा छिड़काव करने की प्रायोगिक जानकारी दी। केन्द्र की श्रीमती दीपा इन्दौरिया, कार्यक्रम सहायक़ ने पोषण वाटिका लगाने की तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रगतिशील कृषक लाल सिंह मीणा, लक्ष्मण सिंह मीणा, नानू सिंह मीणा इत्यादि भी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!