उदयपुर, 22 अगस्त। विद्या वैभव अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार आज द अनंता रिसोर्ट में प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थेे।
अध्यक्ष श्रुतिधर आर्य ने श्री हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का स्वागत किया। डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने आयोजकों को उदयपुर में इस तरह के मंच को लाने के लिए बधाई दी। उन्होंने भविष्य के पथप्रदर्शक के रूप में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया और आने वाले दो दिनों में मेवाड़ शहर में सार्थक शैक्षिक चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित करने की सराहना की।
विद्या वैभव शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह ने स्वर्गीय महाराजा अरविंद सिंह जी मेवाड़ की स्मृति में स्कूलों के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी दो नए पुरस्कार शुरू किए।
स्कूलों के लिए शिक्षा में मेवाड़ लिगेसी पुरस्कार का विजेता हरदीप बक्शी के नेतृत्व में चल रहे सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स उदयपुर रहा। व्यक्तिगत शिक्षा के लिए मेवाड़ लिगेसी पुरस्कार एमजीडी गर्ल्स स्कूल, जयपुर की निदेशक सुश्री अर्चना मनकोटिया को प्रदान किया गया। आज स्कूलों में प्रौद्योगिकी अपनाने और शिक्षा में सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने पर सत्र आयोजित किए गए। देश-विदेश के संचालकों और पैनलिस्टों ने इन विषयों पर प्रासंगिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और रचनात्मक निष्कर्षों के साथ समापन किया।
बेंगलुरु के डॉ. गुरुराज करजगी ने बदलती मानसिकता पर प्रशिक्षण के प्रभाव पर मुख्य भाषण दिया। राजकुमारी जाह्नवी कुमारी ने शिक्षा में नीति निर्माण और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के कई प्रासंगिक तरीकों पर एक और मुख्य भाषण दिया। उन्होंने अपना संदेश सटीकता और स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन विभिन्न व्यक्तियों को दस श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान करने के साथ हुआ, जिसमें शिक्षकों को पूरी तरह से योग्यता के आधार पर मान्यता दी गई, जिसमें कोई नामांकन शुल्क शामिल नहीं था। यह निष्पक्षता और पारदर्शिता समारोह का मुख्य आकर्षण रही।
दूसरे दिन आठ अलग-अलग श्रेणियों में स्कूलों के लिए पैनल चर्चा और पुरस्कार आयोजित किए जाएँगे, जिसके बाद एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जहाँ देश-विदेश के शिक्षक विविधता में एकता के प्रतीक, एक उत्सवपूर्ण रैंप वॉक में अपने पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन करेंगे।
दो दिवसीय विद्या वैभव शैक्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार 2025 प्रारम्भ
