फर्जी दस्तावेज़ों से जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उदयपुर, 21 अगस्त : शहर की सवीना थाना पुलिस ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से बिक्री करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला सहित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थीया सुमिता सरोज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके माता-पिता एस.पी. सरोज और कुसुमलता सरोज के स्वामित्व वाली डाकन कोटड़ा स्थित 4250 वर्गफीट कृषि भूमि को वर्ष 2019 में आरोपियों ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर हड़प लिया। इसके लिए मूल खातेदारों के नाम पर फर्जी आधार कार्ड तैयार किए गए और डमी खातेदारों को उप-पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत कर जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शाहिद (40) पुत्र चाँद मोहम्मद निवासी बरकत कॉलोनी हाल सवीना, शब्बीर खान (43) पुत्र हरदील अजीज निवासी माछला मगरा सूरजपोल, मोहम्मद एजाज (49) पुत्र मोहम्मद मुमताज निवासी सेक्टर 12, अनिसा उर्फ नैना (34) पत्नी अब्दुल फिरोज निवासी अलीपुरा तथा मोहम्मद आफताब शेख उर्फ शाहरूख (33) पुत्र स्व. मोहम्मद शरीफ शेख निवासी खांजीपीर का नाम शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत प्रार्थीपक्ष की भूमि को फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर बेचने का अपराध किया। गिरफ्तार महिला आरोपी अनिसा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है जबकि अन्य आरोपी पुलिस रिमांड में हैं। पुलिस अब अन्य डमी खातेदारों की तलाश और गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी हुई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!