उदयपुर, 20 अगस्त। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा 21 अगस्त से उदयपुर संभाग के प्रवास पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि श्री गोदारा 21 अगस्त को सुबह 7.55 बजे वायुयान से डबोक आएंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। चित्तौडगढ़ में सुबह 10 विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे प्रतापगढ़ पहुंच कर 3 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। श्री गोदारा शाम 6 बजे बांसवाड़ा पहुंच कर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में रहेगा। अगले दिन 22 अगस्त को सुबह 11 बजे डूंगरपुर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 12.15 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। खाद्य मंत्री अपराह्न बाद 4 बजे सलूम्बर पहुंच कर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। श्री गोदारा शाम 7 बजे उदयपुर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 अगस्त को सुबह डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर 8.20 बजे विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण बैठकें 22 से
उदयपुर, 20 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण की क्रियान्विति के लिए जिले खरीफ-2025-26 में पटवार एवं तहसील स्तरीय फसल कटाई प्रयोग संपादित कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
जिला कलक्टर (भू अभिलेख) ने बताया कि 22 अगस्त को सुबह 11 बजे तहसील खेरवाड़ा व नयागांव का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार खेरवाड़ा में एवं ऋषभदेव का पंचायत समिति सभागार ऋषभदेव में होगा। 25 अगस्त को मावली, घासा व वल्लभनगर का प्रशिक्षण पंचायत समिति मावली के सभागार में, गिर्वा, कुराबड़ व बारापाल का गिर्वा सभागार में तथा कोटड़ा का पंचायत समिति कोटड़ा के सभागार में प्रशिक्षण होगा। 26 अगस्त को गोगुन्दा व सायरा का गोगुन्दा में तथा कानोड़ व भीण्डर का भीण्डर में तथा 28 अगस्त को बड़गांव का बड़गांव में एवं झाड़ोल व फलासिया का पंचायत समिति झाड़ोल के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। सभी प्रशिक्षण संबंधित उपखण्ड अधिकारी अथवा तहसीलदार की अध्यक्षता में होंगे।
12वीं अंतर्संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 14 नवम्बर से बूंदी में
26 सितम्बर तक मांगे संभागीय टीमों के नाम
उदयपुर, 20 अगस्त। कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में 12वीं राजस्थान राज्य अंतर्संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 14 से 16 नवम्बर 2025 तक बूंदी में आयोजित होगी। इसके लिए 26 सितम्बर तक संभागीय टीमों के नाम आमंत्रित किए गए हैं।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी ने संभाग के सभी जिला कलक्टर, एसपी सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर खेलकूद प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व टीम चयन कर नाम भिजवाने के निर्देश दिए हैं। प्रतियोगिता के दौरान टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेनिस, क्रिकेट, बैंडमिन्टन एवं बॉस्केटबाल के मैच होंगे। प्रत्येक संभाग के लिए ध्वज और किट निर्धारित हैं। प्रतियोगिता में राजकीय विभागों में नियमित नियुक्त सभी संवर्गों के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले सकते हैं। निगमों, मण्डलों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, ठेका श्रमिक, संविदा अधिकारी व कर्मचारी, कार्यप्रभारित अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के बेल्टधारी अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पंचतीर्थ भ्रमण योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
उदयपुर, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के वर्ष 2023-24 के संकल्प पत्र के बिन्दु संख्या 7.36 के अनुसरण में अनुसूचित जाति समुदाय के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी से जुड़े पंचतीर्थों के लिये भ्रमण योजना की शुरूआत की गई है। इसमें राजस्थान के अनुसूचित जाति वर्ग के मूल निवासी व्यक्तियों को इनके जीवन काल में एक बार देश में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों की यात्रा सुलभ कराने हेतु राजकीय सुविधा एवं सहायता प्रदान की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस योजना में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मस्थान महू, दीक्षा भूमि-नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि-हलीपुर तथा चैत्य भूमि-इन्दुमिल (मुम्बई) स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा। योजना में आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो, आयकर दाता न हो, पूर्व में इस योजना में यात्रा न किये जाने का स्व-घोषणा पत्र, शारीरिक व मानसिक सक्षम का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार/जनाधार कार्ड तथा अनुसूचित जाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र संबंधित समस्त दस्तावेज आवेदन पत्र भरकर ऑफलाईन जिला कार्यालय में अथवा ऑनलाईन ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा पात्र व्यक्तियों की सूची जारी की जाएगी। इस सूची को निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान-जयपुर को भेजी जाएगी। यात्रा में जिलेवार निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पर लॉटरी (कम्प्यूटराईज्ड ड्रॉ ऑफ लॉट्स) द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा।