राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) ने सौपा ज्ञापन,आंदोलन की दी चेतावनी

 उदयपुर 20 अगस्त । राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) जिला कार्यकारिणी उदयपुर द्वारा व्याख्याताओं की विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन दिया गया गया ।
रेसला जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार चौबीसा के अनुसार मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में प्रस्तावित वरिष्ठ व्याख्याता के पद को डाइंग किया जाने, नव क्रमोन्नत  विद्यालयों में व्याख्याताओ के पद सृजित किये जाने के साथ ही वर्ष 2023-24, 2024 -25  की बकाया उप प्राचार्य पदोन्नति डीपीसी शीघ्र किए जाने, वर्ष 2023-24, 2024-25 की  डीपीसी से चयनित प्राचार्यों की काउंसलिंग शीघ्र की जाने, वर्ष 2025- 26 की प्राचार्य डीपीसी करने के साथ ही व्याख्याता संवर्ग की बकाया वर्ष 2023- 24, 2024- 25, 2025- 26 की डीपीसी शीघ्र कराने एवं एसबीसी शून्य मेरिट व्याख्याताओं के शीघ्र स्थायीकरण की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि रेसला की मांगों पर सरकार व निदेशालय द्वारा शीघ्र व यथोचित कदम नहीं उठाए गये तो रेसला द्वारा 21-08-2025 को शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर धरना दिया जाएगा साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा पर रैली कर धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर सभाध्यक्ष अम्बा सिंह , जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार चौबीसा, महामंत्री ऋषिकेश डी गामोट, उपाध्यक्ष राजेंद्र भूखिया,जिला मिडिया प्रभारी प्रेम शंकर औदिच्य सहित रेसला प्रतिनिधि कमलेश सुथार,लक्ष्मण सिंह शक्तावत,नवीन कुमार झा ,प्रभु लाल सामरिया आदि व्याख्याता उपस्थित रहे।
इस बीच भींडर वल्लभनगर तथा फलासिया उपखण्ड एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर रेसला की ब्लॉक इकाइयों द्वारा संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!