विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रतिभा का संगम, प्रदर्शनी ने बांधा समां

मोनालिसा कैमरा क्लब एवं बीसीआई उत्सव का संयुक्त आयोजन
उदयपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को होटल गोल्डन ट्यूलिप में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी ने शहर के फोटोग्राफी प्रेमियों को एक विशेष मंच प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन मोनालिसा कैमरा क्लब एवं बिज़नेस सर्कल इंडिया उत्सव के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की शाम 3 से 6 बजे तक चले इस आयोजन में चयनित फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाई गई, जिनमें जीवन, प्रकृति और सामाजिक सरोकारों को कैमरे की नज़र से बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने प्रदर्शनी को सराहते हुए कहा कि यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने वाला है।
मोनालिसा कैमरा क्लब की संस्थापक अनुपमा लोढ़ा, साधना तलेसरा, दीपा साबला एवं अध्यक्ष तमन्ना सुहालका, उपाध्यक्ष वैशाली मोटवानी, कोषाध्यक्ष मनीषा जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वहीं बीसीआई उत्सव से अध्यक्ष ऋतुराज खन्ना, सचिव धर्मवीर देवल, कोषाध्यक्ष रिया सोनी एवं सदस्य उषा शर्मा, अमृता बोकड़िया, आलोक अलावत ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
अतिथि के रूप में आर.के. प्रॉपर्टीज से कृष्णा कौशिक, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुदर्शन देव कारोही, स्वर्ण सिल्वर एंड ज्वैलर्स से डॉ. सोनू जैन, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश शर्मा राजदीप एवं कमल स्टूडियो से राकेश सेन उपस्थित रहे।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि “फोटोग्राफी केवल कला ही नहीं बल्कि समाज को देखने का एक दृष्टिकोण है, और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं।”
इस अवसर पर धर्मवीर देवल, दिग्विजय रजक, दिलीप बालचंदानी, अमृता बोकड़िया , मयंक करणपुरिया, विवान बंसल, योगेश नागदा, प्रेमलता कुमावत, भूमि त्रिवेदी एवं कविता कुमावत सहित अनेक फोटोग्राफी प्रेमी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!