– इंडोर प्रतियोगिता में उदयपुर सहित 10 जिलों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
उदयपुर, 18 अगस्त। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) उदयपुर शाखा की ओर से उदयपुर के लव कुश स्टेडियम में तीन दिवसीय सीआईआरसी इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंदौर, जोधपुर, ग्वालियर, मेरठ, भोपाल, सतना, रायपुर, चित्तौड़, किशनगढ़ और उदयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि यह टूर्नामेंट खेल के साथ-साथ आपसी मेल-जोल और नेटवर्किंग का भी एक शानदार अवसर रहा। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में प्रतिभागियों ने खेल भावना और ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शन किया एवं आपसी संवाद किया। इस अवसर पर सीए निर्भीक गांधी (भीलवाड़ा) भी उपस्थित रहे। इस इंडोर स्पोट्र्स टूर्नामेंटस के प्रोग्राम डायरेक्टर सीए योगेश पोखरना रहे।
– प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बैडमिंटन में महिला एकल वर्ग में रश्मि मालू (उदयपुर) प्रथम और रक्षिता मेहता (जोधपुर) द्वितीय रहीं। महिला युगल में रश्मि मालू एवं धवलक्षी जैन (उदयपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रक्षिता मेहता एवं छवि भूतड़ा (जोधपुर) उपविजेता रहीं। मिश्रित युगल में रश्मि मालू एवं सौरभ नागदा (उदयपुर) विजेता तथा नेहा अग्रवाल एवं सनी अग्रवाल (मेरठ) उपविजेता रहे। पुरुष 100+ डबल्स में शतक वर्मा एवं शशांक मोहगे (रायपुर) विजेता तथा वीनू हिरण एवं आनंद पगारिया (उदयपुर) उपविजेता रहे। पुरुष युगल में यश मेहता एवं अतुल खंडेलवाल (इंदौर) प्रथम तथा आनंद पगारिया एवं विशाल मेनारिया (उदयपुर) द्वितीय रहे। पुरुष एकल में यश मेहता (इंदौर) विजेता तथा पर्व बंसल (उदयपुर) उपविजेता रहे।
टेबल टेनिस में महिला एकल का खिताब युक्ति कोठारी (उदयपुर) ने जीता और ऋतु नायक (सतना) उपविजेता रहीं। पुरुष एकल में हिमांशु मालवीय (जोधपुर) प्रथम और विरम जैन (सतना) द्वितीय रहे। पुरुष युगल में हिमांशु मालवीय एवं देवेश मालवीय (जोधपुर) विजेता तथा विरम जैन एवं प्रशांत नायक (सतना) उपविजेता रहे। मिश्रित युगल में ऋतु नायक एवं विरम जैन (सतना) प्रथम तथा युक्ति कोठारी एवं शिविन नलवाया (उदयपुर) द्वितीय स्थान पर रहे।
समापन अवसर पर उदयपुर शाखा के सचिव सीए धर्मेन्द्र कोठारी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं रहा, बल्कि तीन दिनों का मनोरंजक और नेटवर्किंग से भरपूर महोत्सव भी रहा।
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान का तीन दिवसीय सीआईआरसी इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का सफल आयोजन
