मोनालिसा कैमरा क्लब एवं बीसीआई का सयुंक्त प्रयास
उदयपुर: मोनालिसा कैमरा क्लब एवं बिज़नेस सर्कल इंडिया उत्सव के संयुक्त तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आज फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शाम 3 बजे से 6 बजे तक होटल गोल्डन ट्यूलिप में होगा।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की मोनालिसा कैमरा क्लब की संस्थापक अनुपमा लोढ़ा, साधना तलेसरा , दीपा साबला और अध्यक्ष तमन्ना सुहालका, उपाध्यक्ष वैशाली मोटवानी , कोषाध्यक्ष मनीषा जैन के मार्गदर्शन एवं दोनों टीमों के सहयोग से यह कार्यक्रम होगा।
बिज़नेस सर्कल इंडिया उत्सव (बीसीआई उत्सव) से अध्यक्ष ऋतुराज खन्ना, सचिव धर्मवीर देवल, कोषाध्यक्ष रिया सोनी एवं उषा शर्मा, अमृता बोकड़िया, आलोक अलावत भी आयोजन में सक्रिय योगदान देंगे।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में आर के प्रॉपर्टीज से कृष्णा कोशीक , होटल एसोसिएशन से ( अध्यक्ष ) सुदर्शन देव कारोही , स्वर्ण सिल्वर & ज्वैलर्स से डॉ. सोनू जैन , वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश शर्मा राजदीप ,कमल स्टूडियो से राकेश सेन उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य फोटोग्राफी के प्रति सभी में रुचि बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में चयनित तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।