जिला कलेक्टर ने ली तीन अहम बैठकें
उदयपुर,13 अगस्त। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में विभिन्न विभागों के अंतर्गत गठित समितियों की बैठक ली जिनमें साप्ताहिक समीक्षा, जिला सड़क सुरक्षा समिति और जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक शामिल रही। इन बैठकों के दौरान जिला कलेक्टर मेहता द्वारा विभागवार कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर कई अहम निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा समिति बैठक – एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य से आमजन को ना हो असुविधा
कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बुधवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति बैठक में जिला कलेक्टर ने सिटी स्टेशन से कलेक्टर निवास तक निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़क के दौरान मुख्य मार्ग को दुरुस्त रखने और क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत फतेहपुरा चौराहा पर हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा लगाने की कार्रवाई तेज करने, वॉल सिटी क्षेत्र में ग्रीन मोबिलिटी ज़ोन पर चर्चा, और शहरी क्षेत्र में विभाग अनुसार सड़कों का वर्गीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने और ट्रैफिक प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही बलीचा से डबोक की ओर जाने वाले वाहनों से प्रतापनगर चौराहा पर होने वाले जाम को रोकने, भुवाणा से प्रतापनगर मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, तथा फतहसागर पाल क्षेत्र में ट्रैफिक दुरुस्तीकरण के उपायों पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने शहर में रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कमेटी के माध्यम से रिपोर्ट तैयार करने, ट्रैफिक आवश्यकताओं का अध्ययन करने, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर हादसों की रोकथाम हेतु एहतियातन उपाय अपनाने, अनावश्यक मीडियन कट बंद करने, और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मेहता ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियम विरुद्ध मदिरा दुकानों पर कार्रवाई और डाकन कोटड़ा टोल प्लाजा के आसपास यातायात अवरुद्ध करने वाले अवैध अतिक्रमण एक माह में हटाने के भी निर्देश दिए। बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुनीम चंद मीना, उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा सहित विभिन्न विभागों के सड़क सुरक्षा समिति सदस्य मौजूद रहे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – समयबद्ध प्रगति और गुणवत्ता पर जोर
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक के दौरान कलेक्टर मेहता ने जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2025-26 में तय लक्ष्यों के विरुद्ध प्रगति की स्थिति जानी। कलेक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया है, इसलिए सभी रुकी हुई परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति समय पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करने और कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक – शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की जिले में प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिक पेंडेंसी वाले विभागों को लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और औसत निस्तारण समय कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
