राज्यपाल ने किया “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025” का पोस्टर विमोचन

जयपुर। राजस्थान की हार्टफुलनेस टीम ने आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री हरीभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट और इसके सहयोगी संगठन श्री रामचंद्र मिशन की ओर से ग्लोबल स्तर पर चल रही गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी गई। महामहिम राज्यपाल ने इस दौरान “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025” के पोस्टर का विमोचन भी किया।

हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर श्री ज्ञानेश्वर दयाल सरिन और राजस्थान कोऑर्डिनेटर श्री विकास कुमार मोघे ने महामहिम को यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाले “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025” के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रमंडल की सहभागिता से देशभर में आयोजित किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में जोन आरजे7-के में नियुक्त ज़ोनल कोऑर्डिनेटर श्री कमल सिंह, राजस्थान के निबंध समन्वयक श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार भी शामिल थे।

भेंट के उपरांत, राज्यपाल श्री हरीभाऊ किसनराव बागडे ने “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025” के पोस्टर का विमोचन किया और इस पहल के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों में रचनात्मकता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम बताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!