उदयपुर। भारत के अग्रणी बिज़नेस नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) ने अपने तीसरे चैप्टर की औपचारिक घोषणा करते हुए मोगरा ग्रुप के डायरेक्टर अंशुल मोगरा को चैप्टर-3 का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
अंशुल जल्द ही अपनी कार्यकारिणी टीम—सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों की घोषणा करेंगे।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा, “बीसीआई भारत के विभिन्न शहरों में तेज़ी से विस्तार कर रहा है और हर दिन नए उद्यमी हमारे साथ जुड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि बीसीआई को देश के शीर्ष बिज़नेस नेटवर्किंग ग्रुप्स में शामिल किया जाए।”
नव नियुक्त अध्यक्ष अंशुल मोगरा ने कहा, “हमारा फोकस होगा कि चैप्टर-3, बीसीआई के बाकी चैप्टर्स की तरह, नए बेंचमार्क स्थापित करे और सदस्यों के बिज़नेस ग्रोथ के लिए ठोस अवसर पैदा करे।”
बीसीआई वर्तमान में देशभर में सक्रिय बिज़नेस प्रोफेशनल्स और उद्यमियों को जोड़कर उनके लिए नेटवर्किंग, सहयोग और बिज़नेस डेवेलपमेंट के अवसर उपलब्ध करवा रहा है।
