उदयपुर, 11 अगस्त, धर्मोत्सव समिति उदयपुर द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, देश भक्ति एवं सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम, खेलकूद, शिक्षा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का मंच पर सम्मान किया जाएगा.
समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जगदीश मंदिर में 15 अगस्त को रात्रि 12:00 बजे श्रद्धा भक्ति भाव के साथ सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्तों के द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोष के साथ कृष्ण कन्हैया लाल की जय के जयकारों के साथ मनाया जाएगा, मंदिर को विद्युत सज्जा एवं फूलों से सजाया जाएगा, भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात आरती की जाएगी, पंचामृत एवं पंजेरी का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा, भजन कीर्तन में बधाई गीत गाए जाएंगे.
16 अगस्त को मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव मनाया जाएगा ढाढा-ढाधिन के नृत्य होंगे, भजन कीर्तन एवं बधाइयां भजन मंडली द्वारा गाई जाएगी, प्रसाद वितरण होगा.
17 अगस्त को जगदीश चौक प्रांगण में धर्मोत्सव समिति उदयपुर के अध्यक्ष दिनेश मकवाना के नेतृत्व में शाम को 7:00 बजे दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी,देशभक्ति गीत, धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं प्रतिभावान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जायँगे.
इस अवसर पर प्रात 10:00 बजे जगदीश चौक प्रांगण में दही की मटकी का विधिवत रूप से पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात 25 फीट ऊंचाई पर दही मटकी लटकाई जाएगी.
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग ले रही है विजेता टीम को पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से ₹36000/-छत्तीस हजार रुपय का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, धर्मोत्सव समिति की ओर से भाग लेने वाली टीमों के सदस्यों को बनियान एवं सद्भावना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कलाकारों को अलंकार ज्वेलर्स व समिति की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए समिति के वरिष्ठ सदस्य मोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में धर्मेंद्र राठौड,कैलाश जिनगर लोकेश वैष्णव,अक्षय राव, हेमेंद्र पुजारी हेमंत शर्मा दिलीप तंबोली फतेह लाल सहित अनेक कार्यकर्ता लगे हुए हैं