डूंगरपुर विधानसभा की सभी बहनों की सुरक्षा के लिए संकल्पित रहूँगा : बंसीलाल कटारा

चुण्डावाडा, बिछीवाड़ा व कनबा में भाजपा विधायक प्रत्याशी बंसीलाल कटारा का सघन दौरा
डूंगरपुर। सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जन कल्याणकारी योजनाओं के रक्षाबंधन 2025 के मौके पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश की आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए विशेष उपहार की घोषणा की है। सरकार की योजना के तहत करीब 1.21 लाख आंगनबाड़ी बहनों को 501 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में राखी से पहले हस्तांतरित की जाएगी। इसके साथ ही वे दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में मुफ्त यात्रा का लाभ भी उठा सकेंगी। शुक्रवार को डूंगरपुर भाजपा विधायक प्रत्याशी चुण्डावाडा, बिछीवाड़ा व कनबा के दौरे पर रहें। बंसीलाल कटारा ने संबोधित करते हुए कहा कि डूंगरपुर विधानसभा की सभी बहनों की सुरक्षा के लिए जीवन पर संकल्पित रहूँगा। बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर जो प्रेम दिया हैं, कभी भूल नहीं पाऊँगा। रक्षाबंधन के कार्यक्रम में कई बहनें बंसीलाल कटारा को राखी बाँधते हुए भावुक हुई। कटारा ने बहनों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस बहनों से भरोसा जीवन भर अटूट रहेगा। वर्ष भर में चार बार नारी शक्ति कि नवरात्रि के पर्व पर पूजा की जाती है। मौजूदा समय में कुछ असामाजिक तत्व रक्षाबंधन जैसे पवित्र उत्सव को न मानने की बात करते हैं। सनातन धर्म के अपमान से वे अपने वजूद को खो देंगे। जिला आईटी संयोजक कवि सुनील पटेल ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर चुंडावाड़ा नवनीत पाटीदार, रमेश बरोट, सरपंच कांता देवी मीणा, कालूराम यादव, सोहन ख़राडी, हीरालाल, भागावत सिंह, भरतलाल अहारी, देवी सिंह, चंद्र सिंह, प्रकाश झींझवा, बाबूलाल लबाना, जीवतराम, बिछीवाड़ा देवाराम प्रधान, सोमालाल सरपंच, करनीराज सिंह, रोहित लबाना, शिवलाल यादव, बाबूलाल लबाना, नारायन, चंपा देवी, कालूराम गमेती, कनबा परेश गमेती मंडल अध्यक्ष, बीरबल सरपंच, कमलेश पाटीदार मंडल महामंत्री, उपसरपंच कमलेश पंड्या, रमेश पटेल, नरेंद्र, गटुलाल यादव, लैंप्स अध्यक्ष चंपालाल लबाना, दिलीप विहात, कल्याण सिंह, मोतीलाल, लालशंकर खराड़ी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।
बहनों को उपहार दिया सहजन का पौधा, राखी व संकल्प पत्र
भाजपा विधायक प्रत्याशी बंसीलाल कटारा ने कार्यक्रम में बहनों को उपहार स्वरूप सहजन का पौधा दिया। संकल्प पत्र के माध्यम से बहनों को सुरक्षा का भरोसा दिया। कटारा ने कहा कि सहजन औषधीय गुणों से भरपूर है। इस में 300 से अधिक रोगों के रोकथाम के गुण हैं। डूंगरपुर विधानसभा की मेरी बहनें स्वस्थ रहें यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार होगा। कटारा को दिनभर लगभग 2 हज़ार से अधिक बहनों ने रक्षा सूत्र बाँधें।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!