विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा अरथूना में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न
बांसवाड़ा, 7 अगस्त। विद्या भारती संस्थान, बांसवाड़ा के तत्वावधान में एक दिवसीय बालिका कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय अरथूना में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर के संकुलों कुशलगढ़, बड़ोदिया, मंदारेश्वर, बागीदौरा, पालोदा एवं परतापुर से 151 छात्राओं (बहनों) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
🔸 कबड्डी (14 वर्ष वर्ग):
विजेता: बड़ोदिया संकुल
उपविजेता: पालोदा संकुल
🔸 कबड्डी (17 वर्ष वर्ग):
विजेता: पालोदा संकुल
उपविजेता: बड़ोदिया संकुल
🔸 खो-खो (14 वर्ष वर्ग):
विजेता: बड़ोदिया संकुल
उपविजेता: बागीदौरा संकुल
🔸 खो-खो (17 वर्ष वर्ग):
विजेता: पालोदा संकुल
उपविजेता: बड़ोदिया संकुल
प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्री पवन पाटीदार (समाजसेवी) ने अध्यक्षता की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंकज पाटीदार (समाजसेवी एवं व्यवसायी) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि: श्री नटवर पंचाल (जिला सह मंत्री, विद्या भारती), श्री नरेश मेहता, श्री विवेक जैन, श्री जयप्रकाश, श्री डायालाल, श्री रणवीर, श्री भारत सिंह, श्री राजेन्द्र सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता नवनीत शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल से बालक का तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। अनुशासन, नेतृत्व, समर्पण जैसे गुण खेलों के माध्यम से स्वतः विकसित होते हैं।”
कार्यक्रम प्रतिवेदन संस्थाप्रधान भरत बुनकर ने प्रस्तुत किया। संचालन दीपक जी ने एवं आभार संकुल प्रमुख प्रणव भट्ट ने व्यक्त किया।
प्रतियोगिता का संचालन एवं निर्णय परेश पंड्या, वालेग पाटीदार, पुष्पा कुशवाहा, कांतिलाल मसार, दुर्गा दीदी, बहादुर जी, हिमांशु जी एवं अजय जी की निर्णायक टोली के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।
यह जानकारी विद्यालय खेल प्रभारी कांतिलाल कटारा द्वारा दी गई।