विद्यालय में छात्रा से दुर्व्यवहार की घटना पर कार्रवाई – व्याख्याता को किया एपीओ

उदयपुर, 6 अगस्त। फतहनगर के महात्मा गाँधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता श्री जगदीश प्रसाद सिंघल द्वारा कक्षा 10 की एक छात्रा को थप्पड़ मारने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे एपीओ कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामीणजन में रोष व्याप्त हो गया था, मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता सिंघल को तत्काल प्रभाव से विद्यालय से कार्यमुक्त करते हुए उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मावली किया गया है। इस प्रकरण में आगे की आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं जांच की हेतु संयुक्त निदेशक को लिखा है।

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर प्रवास पर
उदयपुर 6 अगस्त। प्रदेश के कृषि एवं उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार डॉ मीणा गुरूवार सुबह 11 बजे उदयपुर में नवनिर्मित कृषि भवन का लोकार्पण करेंगे। उदयपुर प्रवास के दौरान डॉ मीणा का रात्रि विश्राम कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रहेगा। श्री मीणा 9 अगस्त को अपराह्न 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

विशेष गहन पुनरीक्षण
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक गुरूवार को
उदयपुर, 6 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 7 अगस्त गुरूवार को शाम 5 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन के कक्ष में आयोजित होगी। एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ से प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी दी जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!