संपूर्णता अभियान जिला स्तरीय सम्मान समारोह

आशान्वित ब्लॉक खेरवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य के लिए फ्रन्टलाइन वर्कर्स का सम्मान
खेरवाड़ा को राज्य स्तर पर मिला है गोल्ड मेडल
उदयपुर, 1 अगस्त। आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग चलाए गए संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर जिले के खेरवाड़ा ब्लॉक को गोल्ड मेडल दिलाने वाले ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व फ्रन्टलाइन वर्कर्स का जिला स्तरीय सम्मान समारोह शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन एवं सीईओ रिया डाबी के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
जिला आयोजना अधिकारी महावीरप्रसाद ने बताया कि नीति आयोग की ओर से चिंन्हित 6 संकेतकों को त्वरित गति से संपूर्णता किए जाने के लिए 4 जुलाई को 30 सितम्बर 2024 तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था। उक्त अभियान में जिले के आशान्वित ब्लॉक खेरवाड़ा द्वारा कार्य योजना तैयार कर चिन्हित संकेतकों को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया गया। इसके लिए गत दिनों जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने खेरवाड़ा ब्लॉक की विशेष उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन उदयपुर को गोल्ड मेडल प्रदान किया था।
इसी क्रम में नीति आयोग के निर्देशानुसार आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम में उत्कर्ष कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों तथा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने शुक्रवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह हुआ। इसमें सीईओ रिया डाबी ने चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं राजीविका विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को  प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही राजीविका विभाग द्वारा संचालित सात दिवसीय आकांशा हाट का भी शुभारम्भ किया गया। सीईओ ने कार्मिकों की लगन एवं मेहनत की प्रशंसा की और उत्तरोत्तर आगामी कार्य संपादन भी इसी कार्य शैली से करने का आह्वान किया। समारोह में विभिन्न संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक मनोज गंधर्व ने किया।

इनको किया सम्मानित
कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग ने बीसीएमओ डॉ अरूण मीणा, प्रसाविका निर्मला रोत, इंद्रा मीणा, भद्रशिला त्रिवेदी, पुष्पा असारी, वनिता डोडियार, अमृत कलासुआ, आशा सहयोगिनी अनिता देवी, रेखा मेघवाल, किरण मीणा, विमला देवी, पुष्पा मीणा व रतन गरासिया को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी छगनलाल कोटेड़, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक विकास कुमार, कृषि पर्यवेक्षक बादल खराड़ी, राकेश कुमार कटारा व किरण कुमारी कटारा, राजीविका से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक खेरवाड़ा दीक्षा वैष्णव, कलस्टर कोर्डिनेटर जस्सूदेवी, रमिलादेवी, गीता देवी व ललिता देवी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला बाल विकास अधिकारी माया परमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मैना त्रिवेदी, मीनाक्षी देवी, शहनाज मकरानी, जिज्ञासा व्यास, इंदुबाला देवी, आशा मेघवाल, दुर्गा मीणा एवं संगीता पटेल को सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!