शेषावतार ठाकुर जी कल्ला जी महाराज का पावन प्राकट्योत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

उदयपुर। मेवाड़ी सार्वभौमिकता रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शेषावतार ठाकुर जी कल्ला जी महाराज का पावन प्राकट्योत्सव हाथीपोल अंदर स्थित कल्याण धाम में राजशाही तथा धार्मिक वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बधाई गान के साथ मंगला दर्शन उपरांत ठाकुर जी के रजत विग्रह को धाम के महंत अशोक परिहार ने पवित्र नदियों के जल एवं एकादश सुगंधित द्रव्यों से स्नान यात्रा करवाई व शिव कल्याण पंचामृत अभिषेक संपन्न हुआ।
दोपहर सवा दो बजे जन्मोत्सव की महाआरती कुलदीप लतिका कुमावत ने की तथा नुतन ध्वजा का आरोहण शान्ता देवी मीणा,प्रमुख सेविका सगसजी बावजी के हाथों सम्पन्न हुआ।
सांयकाल दाताश्री के दिव्य दर्शन खुलने पर श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी जय जयकार कि व ढोल नगाड़ों से परिसर गूंजायमान हो उठा तथा भव्य दरीखाना जुड़ा जिसमें भक्तों ने बावजी को जन्मोत्सव का नजराना प्रस्तुत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान शहर के राजनेता विशिष्टजन के साथ मेवाड़ वागड़ क्षेत्र से गादीपति महंत संत तथा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इससे पूर्व शुक्रवार मध्य रात्रि में अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय के राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष महंत चैतन्य रावल,ऋषभदेव ने परंपरागत केसर कसुंबा शस्त्र गादी पूजन की रस्म संपन्न की।
इस अवसर पर स्थानक सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में भव्य विद्युत तथा पुष्प सजावट की गई व प्रसाद वितरण हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!