उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ने कारगिल विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्रों ने टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही कॉलेज में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने कारगिल विजय दिवस के महत्व और भारतीय सेना की वीरता और शौर्य को प्रदर्शित किया इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कारगिल विजय दिवस हमें भारतीय सेना की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है। यह दिन हमें राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर हर्षित देवरा, नवृतिका,मनोज,वैभव,रेणुका, प्रीति, मनीषा व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ऐश्वर्या कॉलेज ने कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
