बच्चों और आमजन को अभियान से जोड़ कर तैयार करें वातावरण – अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंदकुमार

ख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरियालो राजस्थान की समीक्षा बैठक
हरियाली तीज पर प्रस्तावित पौधरोपण कार्यक्रम की जानी तैयारियां
पौधारोपण और जियो टेगिंग में अब तक उदयपुर प्रदेश में अव्वल
उदयपुर, 24 जुलाई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरियालो राजस्थान की समीक्षा बैठक गुरूवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री आनंदकुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक राजेश गुप्ता, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी व जिला कलक्टर नमित मेहता भी उपस्थित रहे।

प्रारंभ में संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी व जिला कलक्टर श्री मेहता ने दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिला कलक्टर श्री मेहता एवं उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने अभियान को लेकर जिले की प्रगति से अवगत कराया। इसमें बताया कि उदयपुर जिले में कुल 44 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें से अब तक 27 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। उदयपुर जिला पौधे लगाने और जियोटेगिंग  करने में प्रदेश भर में पहले स्थान पर है।

वातावरण निर्माण से बौने हो जाते हैं लक्ष्य : एसीएस श्री आनंदकुमार ने जिले में अब तक हुए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अभियान को लेकर सरकारी स्तर तक सीमित नहीं रखते हुए इसे आमजन का अभियान बनाया जाए। उन्होंने नवाचारों के माध्यम से आमजन और विशेषकर बच्चों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर वातावरण निर्माण जरूरी है। एक बार वातावरण निर्माण हो गया तो बड़े से बड़े लक्ष्य भी बौने साबित हो जाते हैं। एसीएस ने पौधरोपण की क्वालिटी मोनिटरिंग के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आमजन को वितरित किए जाने वाले पौधे लगाए जाना सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए नगर निगम अथवा युडीए स्तर पर स्थान चिन्हित करते हुए उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जिनके पास पौधा लगाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है वे आमजन उस स्थल पर आकर पौधा लगा सकें।

27 को पंचायत से लेकर जिला स्तर पर होगा पौधारोपण : जिला कलक्टर श्री मेहता ने अवगत कराया कि 24 से 27 जुलाई तक चलने वाले विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में माइक्रो लेवल तक प्लानिंग करते हुए उसकी क्रियान्विति प्रारंभ कर दी गई है। 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर रत्नागिरी पहाड़ी पर जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500 तथा ब्लॉक स्तर पर 2000 पौधे लगाए जाएंगे। अभियान की सफल क्रियान्विति एवं निगरानी के लिए ग्राम पंचायत, उपखण्ड व जिला स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं। युडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को देबारी में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। बैठक में नगर निगम, युडीए, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों ने अपने-अपने माध्यम से अब तक किए प्रयासों से अवगत कराया। संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने पूरे प्रशासन की ओर से अभियान को पूर्णतया सफल बनाए जाने तथा उदयपुर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प दोहराया।

यह भी रहे मौजूद : बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, युडीए आयुक्त राहुल जैन, मुख्य वन संरक्षक सेडूराम यादव, सुनील छिद्री, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, एडीएम सिटी वारसिंह, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, अजय चित्तौड़ा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!