बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति के प्रति जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग सक्रिय

हरियाली अमावस्या मेले में पहली बार स्थापित हुई बाल कल्याण समिति की स्टॉल
उदयपुर, 24 जुलाई। बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग सक्रिय है। इसी कड़ी में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में बाल अधिकारिता चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा हरियाली अमावस्या मेले में आमजन को जागरूक करने तथा त्वरित कार्यवाही के लिए स्टॉल लगाई गई। मेले में पहली बार भिक्षावर्ती एवम बालश्रम के विरुद्ध गोपनीय रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के.के. चन्द्रवँशी ने एक आदेश जारी कर चाइल्ड हेल्पलाइन के 8 कार्यकर्ताओ की डयूटी उक्त मेले में रेस्क्यू अभियान हेतु लगाई है। पहली बार मेले में ही आरक्षित विभागीय काउंटर पर बाल कल्याण समिति न्यायपीठ बेंच स्थापित की गई ताकि मौके पर ही समझाइश एवं पाबंदी की कार्यवाही की जा सके।  मेले में बालश्रम/भिक्षावृत्ति में लिप्त  बच्चों के रेस्क्यू एवं पाबंदी हेतु नवनीत औदीच्य जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन के नेतृत्व में मेले मे लगी स्टॉलों पर बालश्रम/बाल भिक्षावर्ती के सम्बंध में समझाइश  की कार्यवाही की गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष यशोदा पनिया, सदस्य अंजना जोशी, सदस्य डॉ. संगीता राव द्वारा मेले में आरक्षित काउंटर पर  कार्यवाही हेतु बेच स्थापित की गयीं ताकि तुरंत ही बच्चो के सम्बंध में पाबंदी कार्यवाही आश्रय और समझाइश की कार्यवाही की जा सके। इस दौरान राजकीय बालगृह के अधीक्षक पंकज पचार, बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर चाइल्ड हेल्पलाइन से मोइन पिंजारा शंकर लाल भोई, ज्ञानेश्वर की उपस्थिति रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!