हरियाली अमावस्या का दो दिवसीय मेला गुरूवार से

प्रशासन ने नियुक्त किए कार्यपालक मजिस्ट्रेट, लहरिया प्रतियोगिता शुक्रवार को
उदयपुर, 23 जुलाई। वर्षाकाल में झीलों की नगरी उदयपुर का विशेष आकर्षण दो दिवसीय हरियाली अमावस्या का मेला गुरूवार को प्रारम्भ होगा। नगर निगम लम्बे समय से मेले को सफल बनाने की कवायद में जुटा हैं वहीं प्रशासन ने मेले में कानून व शांति व्यवस्था बनानए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
फतहसागर पाल एवं सहेलियों की बाड़ी में आयोजित होने वाले दो दिवसीय हरियाली अमावस्या मेले का दूसरा दिन प्रतिवर्ष की भांति सखियों यानि सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित होगा जिसमें मेलार्थी के रूप में महिलाओं को ही प्रवेश मिलेगा। पहले दिन सभी शहरवासी एवं पर्यटक मेले में भाग ले सकेंगे।
पाल व सहेलियों की बाड़ी में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आदेश जारी कर 24 व 25 जुलाई को फतहसागर की पाल पर गिर्वा तहसीलदार रणजीत सिंह तथा सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में यूडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
शुक्रवार को होगी लहरिया प्रतियोगिता
महिलाओं को समर्पित मेले के दूसरे दिन नगर निगम की ओर से लहरिया प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए सहेली मार्ग पर मेला कार्यालय के पास मंच तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार सांयकाल 4 बजे से प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी जिसमें महिला सफाईकर्मी भाग लेंगी। इसके अलावा प्रतियोगिता सभी के लिए ओपन है। कोई भी महिला इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेला कार्यालय पर सम्पर्क कर सकती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!