(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर प्रातः 9:00 बजे बस स्टैंड के सामने अहमदाबाद से उदयपुर की ओर जा रहे ट्रॉले द्वारा बैरियर पर अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ट्रक टकरा गया। आगे चल रहा ट्रोला चालक पीछे से ट्रक के टकराने का आभास होते ही ट्रॉले को भगा कर मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक को पैरों पर मामूली चोटे आई जिसे आसपास के लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ट्रक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ देर तक हाईवे पर एक लाइन चलने से यातायात धीमी गति से चलता रहा। शाम 4:00 बजे तक भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को राज मार्ग से नहीं हटाया गया था। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड के सामने बैरियर पर आगे चल रहे वाहन चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है ।