(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील की भाटकी पंचायत के ननमपाड़ा गांव में बुधवार को सुबह 10:00 बजे के आसपास रमेश अहारी के घर के बाहर करीब आठ फीट लंबा अजगर दिखाई देने से घर वालों में दहशत फैल गई। सामाजिक कार्यकर्ता परेश पटेल ने बताया कि सूचना मिलने पर वर्तमान शिक्षक और पूर्व वनकर्मी मनीष गरासिया को फोन करके सूचना दी जिस पर मनीष ने वहां पहुंच कर वन कर्मी शंभू लाल एवं ग्रामीणों की मदद से अजगर को रेस्क्यू कर जावली के जंगलों में छोड़ दिया।