राशन डीलर्स की बैठक : प्रवर्तन निरीक्षक रोत ने किया निर्देशित

(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, खेरवाड़ा व नयागांव उपखंड के समस्त राशन डीलरों की गोदावरी मंदिर परिसर में संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कलाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में प्रवर्तन निरीक्षक दीपिका रोत ने डीलरों को निर्देशित करते हुए कहा कि पोस् कोड के अनुसार ई केवाईसी एवं आधार कार्ड सीडिंग करने हेतु की सूची डाली गई है उसे अविलंब उपभोक्ताओं से संपर्क कर ई केवाईसी करावे। जिनके आधार कार्ड सीडिंग कार्य बाकी है उनके आधार कार्ड मंगा कर आधार सीडिंग करवा कर ई केवाईसी करें। उन्होंने बताया कि ई केवाईसी परसेंटेज लगभग 90% कराया जाना है इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए जो राशन डीलर रेड जोन में है अगर कार्य नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है और साथ ही जो सक्षम परिवार आपके सेंटर पर खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी है उनको गिव अप करने के लिए अपनी स्वेच्छा से आवेदन करावे। कमीशन के बकाया बिल के लिए सभी राशन डीलरों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड अविलंब तीन दिवस में कार्यालय में जमा कराने को निर्देशित किया। ताकि बकाया कमिशन का भुगतान किया जा सके। अगस्त माह के वितरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कलाल ने खेरवाड़ा के लंबित अनुकंपात्मक नियुक्ति आदेश जल्दी करने हेतु निवेदन किया। बैठक में भगवती लाल पटेल, मुकेश भोई, राजेश उपाध्याय, कन्यालाल कलाल, रामलाल पटेल, प्रकाश चंद्र कलाल, (कनबई) सूरजमल मीणा, दिनेश कलाल, हीरालाल जैन,संग्राम सिंह, कमल किशोर खराड़ी, अब्दुल लतीफ, हेमचंद कलाल, गजेंद्र कलाल, रिंकू लबाना, कांतिलाल मीना, गिरीश कलाल मोहनलाल सालवी, रमणलाल कलाल,राजेंद्र कलाल, आदि समस्त डीलर उपस्थित थे। संचालन संगठन के महासचिव प्रदीप कुमार भणात ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!