(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, खेरवाड़ा की रहने वाली रानी मीणा ने पुणे के हयात मे दिवा पेजेंट ऑफ द नेशन 2025 की और से आयोजित मिसेज इंडिया एंप्रेस ऑफ द नेशन 2025 कार्यक्रम मे मिसेज ट्रेंडसेटर सिल्वर 2025 का खिताब जीतकर न केवल क्षेत्र का बल्कि उदयपुर जिले का नाम देश भर मे रोशन किया । इस प्रतियोगिता मे उन्होंने बेगलुरु मुंबई,भोपाल, सहित विभिन्न राज्यों व विदेशो (नॉर्वे, बहरीन) इत्यादि से आई सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए यह कामयाबी हासिल की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे (नील एंड निक्की,सरकार राज, वी केयर फुल जैसी फिल्मों मे अभिनेत्री रही मिस तनीषा मुखर्जी और अभिनेता रोहित रॉय मौजूद रहे।
            रानी मीणा ने प्रारभिक शिक्षा व स्नातक खेरवाड़ा से की और अभी वे 7 साल से राजकीय सेवा मे अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। वह एक 6 साल के बेटे की मां है, पति महिपाल मीणा वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। उनकी माता अनिता मीणा अध्यापिका पद पर कार्यरत है जो उनकी प्रेरणा के स्रोत है। इस कामयाबी में भाई मयूर मीणा ने कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                