सुरों की मंडली में सुरों से सजी संगीतमयी शाम अशोका पैलेस में

लेक सिटी के पत्रकारों ने दी भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुतियाँ
उदयपुर। सुरों की मंडली द्वारा अशोका पैलेस स्थित मधुश्री बैंक्वेट हॉल में सोमवार को भव्य संगीतमयी संध्या का आयोजन किया गया।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें प्रथम पूज्य भगवान गणेश एवं मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया गया।
दीप प्रज्वलन समारोह में लेकसिटी प्रेस क्लब उदयपुर के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह गहलोत, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र जी, प्रेस क्लब के पदाधिकारी, शहर के अनेक पत्रकारगण एवं सुरों की मंडली के सदस्यगण मौजूद रहे।
गणेश वंदना की प्रस्तुति फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के डॉ. रवि शर्मा द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नूतन वेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज आंचलिया ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान सुरों और शब्दों की ऐसी अद्भुत जुगलबंदी देखने को मिली, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि देशभक्ति गीत “मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो” की दमदार प्रस्तुति कैलाश केवलिया एवं मुकेश शर्मा द्वारा दी गई, जिसने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह गहलोत ने “नशा शराब में होता तो नाचती बोतल” गीत से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं डॉ. रवि शर्मा द्वारा प्रस्तुत गीत “गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा” ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पत्रकारों ने एक से बढ़कर एक सुरमयी प्रस्तुतियाँ दीं। जी न्यूज के श्री अविनाश ने “पल-पल दिल के पास” गीत गाकर भावनात्मक समां बांधा। आर न्यूज चैनल के श्री प्रकाश शर्मा ने “एक प्यार का नगमा है”, दैनिक पुकार के श्री अजय जी ने “पुकारता चला हूं मैं”, श्री श्री दर्पण पत्रिका के श्री अशोक आग्रेय ने “कभी-कभी मेरे दिल में”, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप मोगरा ने “ये दुनिया ये महफिल”, दैनिक भास्कर के श्री सुमित शर्मा ने “कसमें वादे प्यार वफा” व “एक दिन बिक जाएगा” गीतों की प्रस्तुतियों से आयोजन को ऊंचाई प्रदान की।
न्यूज़ 18 के कपिल श्रीमाली ने “कहीं दूर जब दिन ढल जाए”, बेबाक राजस्थान चैनल की श्रीमती जयश्री नागदा ने “अजीब दास्तां है ये” व “ये समां समां है ये प्यार का”, श्री अख्तर खान ने “प्यार दीवाना होता है”, चेतन व्यास ने भक्ति रस से परिपूर्ण “सांवऱिया सेठ दे दे”, टाइम्स ऑफ इंडिया के म्लॉड डिसूजा ने “बड़े अच्छे लगते हैं”, जय राजस्थान पत्रिका के भूपेन्द्र चौबीसा ने “ओ माझी रे”, न्यूज लाइन राजस्थान के हरिश जी ने “जिंदगी की ना टूटे लड़ी”, उदयपुर व्यूज न्यूज के यतिन्द्र दाधीच ने “नीले-नीले अंबर पर”, स्वतंत्र पत्रकार जमाल खान ने “सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं” और जोया खान ने “जब तक सांसें चलेंगी” गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मेवाड़ चैनल के श्री छोगा लाल भाई ने भी अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!