-स्वरुप सागर के गेट खोलने की तैयारी में प्रशासन, उत्साही शहरवासी दिनभर करते रहे खुलने का इंतजार
उदयपुर, 19 जुलाई। जिले के गोगुंदा में शनिवार को दिनभर करीब 16 मिमी बारिश हुई जबकि बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 72 मिमी बारिश झाड़ोल में रही। उदयपुर शहर में केवल रिमझिम होकर रह गई। शेष स्थानों पर दिन सूखा निकला। उधर, पिछोला झील लबालब होने के बाद स्वरुप सागर के गेट खोलने की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। फतहसागर 11 फीट हो चुका है।
शहर व आसपास क्षेत्र में बीती रात भर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। शनिवार को सुबह से दोपहर तक रिमझिम लगी रही। सुबह साढ़े आठ बजे तक जहां 38.7 मिमी बारिश हुई वहीं उसके बाद मात्र 1 मिमी बारिश दर्ज हुई। उधर, गोगुंदा क्षेत्र में सुबह से सायं 5 बजे तक 16 मिमी बारिश हुई। बीती रात में भी इस क्षेत्र अच्छी बारिश रही। जिले में गोगुंदा को छोड शेष स्थानों पर दिन सूखा रहा। शहर में 13फीट भराव क्षमता वाले फतहसागर का जलस्तर 10.20 फीट पहुंच चुका है। सीसारमा नदी से पानी का बहाव लगातार चलते पिछोला झील लबालब हो चुकी है। ऐसे में स्वरुपसागर के गेट कभी प्रशासन खोल सकता है। वैसे जल संसाधन विभाग ने शनिवार को गेट खोलने का निर्णय किया था लेकिन शनिवार को दिनभर विभागीय अधिकारियों में ही गेट खोलने को लेकर पशोपेश की स्थिति बनी रही। कुछ अधिकारी खोलने और कुछ अधिकारी फतहसागर का जलस्तर 11 फीट होने तक का इंतजार करने का तर्क देते हुए फिलहाल स्वरुप सागर के गेट नहीं खोलने के पक्ष में रहे। ऐसे में देर शाम तक गेट नहीं खोले जा सके। उत्साही शहरवासी गेट खुलने की उम्मीद में स्वरुपसागर की पुलिया पर चक्कर लगाते रहे तो एक दूसरे को गेट खुलने के बारे में पूछताछ करते रहेद। इस बीच गेट खोलने की विभागीय तैयारियों के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के साथ शनिवार सायं करीब 4 बजे स्वरूपसागर पुलिया पर पहुंच झील का अवलोकन किया। साथ ही गेट खोलने की तैयारियां की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन ने बताया कि झील का वर्तमान गेज करीब 11 फीट हो चुका है। पानी की आवक जारी रहने पर किसी भी समय गेट खोल जा सकते हैं। जिला कलेक्टर ने गेट खोलने से पूर्व बहाव क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् मेहता फतहसागर काला किवाड़ पहुंचे और लिंक नहर की सफाई के निर्देश दिए।
अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने पुला पहुंच अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने नगर निगम तथा विभागीय अधिकारियों को अतिवृष्टि की संभावना के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने, बहाव क्षेत्रों में लोगों को पानी से दूर रहने तथा मवेशियों को भी दूर रखने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को फोन चालू रखने तथा किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रेस्पोंस करने की भी हिदायत दी।
जिले में कहां कितनी हुई बारिश
जल संसाधन विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान बावलवाडा में 38 मिमी, बागोलिया 30, डाया 49, देवास 36, गोगुंदा 42, जयसमंद 50, झाड़ोल 72, केजड 27, खेरवाड़ा 27, कोटडा 17, मदार 19, नाई 18, ओगणा 35, ऋषभदेव 28, सलूम्ब्र 16, स्वरुप सागर 20, सेई डेम 56, सेमारी 18, सोम पिकअप वियर 3, सोम कागदर 36, उदयपुर सिटी 25, उदयसागर 16 व वल्लभनगर में 26 मिमी बारिश हुई। उदयपुर जिले में शनिवार को औसत बारिश 30.06 मिमी दर्ज हुई। उदयपुर की साबरमती व दो नदी ओवरफ्लो है जबकि झाडोल तालाब, सोम पिकअप वियर लबालब हो चुका है। मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में सामान्य बादल छाए रहने व तेज हवा के साथ बिजली कडकडने व बारिश की संभावना जताई है।