उदयपुर। रोटरी क्लब वसुधा द्वारा हैप्पी होम स्कूल उदयपुर में एक निशुल्क बाल नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया शिविर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के ऑनर डॉ कीर्ति पोरवाल के सौजन्य से नेत्र विशेषज्ञ डॉ अरुण सांभर डाॅ भाग्यश्री जैन ,डॉ दिलीप सिंह सिसोदिया द्वारा कुल 272 बच्चों की आंखों की जांच की गई ,यह शिविर
क्लब अध्यक्ष डॉ रजनी शर्मा व सचिव संगीता तातेड़ के नेतृत्व में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में क्लब मैऺन्टोर मधु सरीन, चार्टर प्रेसिडेंट शकुंतला पोरवाल और आईपीपी शरद राठौर की गरिमामई उपस्थिति रही। सभी उपस्थित डॉक्टरों और अतिथि गण का ओपर्णा पहनाकर स्वागत किया,इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ रजनी शर्मा ने कहा की रोटरी क्लब वसुधा समाज के प्रति सेवा भावना को समर्पित है, बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में यह क्लब लगातार कार्य, करता रहेगा और आगे भी इस प्रकार के सेवा शिविरों का आयोजन करता रहेगा