‘बिजनेस सर्कल इंडिया उत्सव’ की कार्यकारिणी का विस्तार

धर्मवीर देवल को सचिव, रिया सोनी को बनाया कोषाध्यक्ष 
नए पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
उदयपुर। इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों, सेवा प्रदाताओं और प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर लाने के उद्देश्य से गठित संगठन बिजनेस सर्कल इंडिया उत्सव की कार्यकारिणी का हाल ही में विस्तार किया गया है।
संगठन के अध्यक्ष रितुराज खन्ना ने इस विस्तार की घोषणा करते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की।
नई कार्यकारिणी में धर्मवीर देवल को सचिव, रिया सोनी को कोषाध्यक्ष, विश्वास चौबीसा को इवेंट कोऑर्डिनेटर एवं मयंक करणपुरिया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष रितुराज खन्ना ने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया उत्सव एक ऐसा मंच है जो इवेंट, वेडिंग, डेकोरेशन, प्रोडक्शन, हॉस्पिटैलिटी, एंटरटेनमेंट, साउंड और लाइटिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े व्यवसायियों को आपस में जोड़ता है। इसका उद्देश्य है अनुभवों का आदान-प्रदान, सहयोग की भावना को बढ़ावा देना और नए व्यावसायिक अवसरों का सृजन करना।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्था देशभर के इवेंट प्रोफेशनल्स और व्यवसायियों को जोड़ने की दिशा में कार्य करेगी और इसे एक सशक्त, संगठित नेटवर्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
सचिव धर्मवीर देवल ने बताया कि आगामी समय में संगठन द्वारा नेटवर्किंग मीटिंग्स, इंडस्ट्री वर्कशॉप्स, प्रशिक्षण सत्र और व्यापारिक मेलजोल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे न केवल सदस्यों को सीखने का अवसर मिलेगा बल्कि उनके व्यवसायों को भी मजबूती मिलेगी।
कोषाध्यक्ष रिया सोनी ने आश्वासन दिया कि संस्था की समस्त आर्थिक गतिविधियाँ पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संचालित की जाएंगी। एक व्यवस्थित बजट और वित्तीय योजना के माध्यम से संस्था को सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!