राजस्थान चैप्टर, उदयपुर को बेस्ट चैप्टर व बेस्ट स्टुडेंट चैप्टर अवार्ड
माइनिंग इंजीनियर आसिफ अंसारी सर्विस एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित
उदयपुर, 18 जुलाई। माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया (एमईएआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 52वें साधारण वार्षिक सभा भुवनेश्वर चैप्टर (उड़ीसा) के आतिथ्य में हुई। प्रति वर्ष की भांति एमईएआई के विभिन्न चैप्टर एवं सदस्यों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा वर्ष 2024-2025 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
समारोह में माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन आँफ इडिया, राजस्थान चैप्टर, उदयपुर को उत्कृष्ट कार्यों व समग्र प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा दो राष्ट्रीय पुरूस्कार “बैस्ट चैप्टर अवार्ड-2024“ एवं “बैस्ट स्टुडेन्ट चैप्टर अवार्ड-2024“ से पुरस्कृत किया गया। बैस्ट चैप्टर अवाड,र् उदयपुर चैप्टर को लगातार दुसरी बार मिला है। इससे पूर्व भी पांच (5) बार बैस्ट चैप्टर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। एमईएआई-उदयपुर के एच वी पालीवाल़, सेवानिवृत पूर्व निदेशक (खनन परिचालन) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड को खनिज एवं खनन उद्योग में महत्वपूर्ण, उल्लेखनीय और पर्याप्त योगदान के लिए लाइफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। यह एसोसिएशन (एमईएआई) का सर्वोच्च पुरस्कार है। यह अवार्ड लगातार तीसरे साल उदयपुर चैप्टर को मिला। पूर्व में भी इस अवार्ड से अरूण कुमार कोठारी एवं डॉ एस एस राठौड़ को पुरस्कृत किया गया था।
एमईएआई-उदयपुर के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सचिव आसिफ एम अंसारी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ एस के वशिष्ट एवं संयुक्त सचिव डॉ हितान्शु कौशल को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए “सर्विस एक्सीलेन्स अवार्ड“ से सम्मानित किया गया। सचिव आसिफ एम अंसारी को यह अवार्ड लगातार तीसरे साल मिला है। इसके साथ ही श्री अंसारी कोएमईएआई-लाइफ इंस्टीट्यूशनल मेंबरशिप डेवलपमेंट अवार्ड-2024“ एवं डाँ. एस के वशिष्ट को ”एमईएआई-लाइफ मेंबरशिप डेवलपमेंट अवार्ड-2024“ से भी सम्मानित किया गया।
“एमईएआई- नेशनल क्विज विनर-2024“ के विजेता श्री अंसारी एवं डॉ हितांशु कौशल को पुरस्कृत किया गया। एवं “एमईएआई- नेशनल क्विज-2024 ओडियंस राउंड (टॉप 10) में रहे श्री अंसारी, डॉ कौशल एवं ए एस सिद्दीकी को सम्मानित किया गया। उपरोक्त सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष, एमईएआई द्वारा प्रदान किये गये।
“एमईएआई बेस्ट स्टुडेन्ट अवार्ड-2024“ के लिए फाईनल ईयर, सीटीएई कॉलेज के स्टुडेन्ट चैप्टर के सदस्य सौरभ कुमावत एवं सुश्री मुस्कान सोलंकी को नामांकित किया गया।
माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडिया की वार्षिक साधारण सभा व पुरस्कार वितरण
