(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, श्री नित्यम सृष्टि स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन फेडरेशन के द्वारा संचालित तीरंदाजी एकेडमी में भामाशाह बजरंग अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। भामाशाह द्वारा पांच टार्गेट स्टेंड भेंट कर सभी तीरंदाजी खिलाडियों को प्रोत्साहित किया ग़या साथ ही सभी खिलाडियों को राज्य व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही अपनी प्रतिभा से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर फेडरेशन के व्यवस्थापक सी पी अहारी ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए खिलाडियों का परिचय देते हुए खिलाडियों की राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित रहे। कोच भगवती लाल गरासीया और महेश गरासीया ने खेल की बारीकियां बताई। कार्यक्रम का संचालन कान्ति लाल मीणा ने किया और धन्यवाद ज्ञापित किया!
नित्यम सृष्टि स्पोर्ट्स द्वारा भामाशाह का सम्मान
