(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा,भक्तामर महामंडल विधान अर्चना के चौथे दिन कस्बे में चातुर्मासरत आर्यिका संघ के चातुर्मास निमित्त 36 मूलगुण के 36 कलशों की नेमीनाथ जिनालय में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत स्थापना की गई। समाज के उपाध्यक्ष विपिन बखरिया ने बताया कि चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली के नेतृत्व में प्रातः नेमीनाथ जिनालय से बैंड बाजे एवं कलशों के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें पुरुष/महिलाएं नाचते गाते बैंड की मधुर धुन पर थिरकते नजर आए। जुलूस आजाद चौक,शांतिनाथ मंदिर,पुराना बस स्टैंड, शास्त्री बाजार,सदर बाजार होते हुए नेमीनाथ जिनालय पहुंचा। जहां सुप्रज्ञ मति माताजी के सानिध्य में विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ 36 मूलगुण के 36 कलशों को चातुर्मास निमित स्थापित किया गया। इससे पूर्व भक्तामर महामंडल विधान अर्चना के चौथे दिन 48 अर्घ्य का समर्पण किये गये । पूर्व आचार्यों आदि सागर,महावीर कीर्ति,विमलसागर तथा सन्मतिसागर की भव्य अर्चना के साथ चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनीलसागर को अर्घ्य समर्पित किए गए। श्रावक श्राविकाओं द्वारा आर्यिका के मंगल प्रवचन को आत्मसात किया गया। समारोह में संरक्षक बाबूलाल सराफ,अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया, महामंत्री पंकज, मंत्री कुलदीप जैन, कोषाध्यक्ष हेवन जैन, बाबूभाई पारस, विवेक ,बसंत गांधी, कन्हैयालाल सहित कई समाजजन उपस्थित थे।